Site icon NewSuperBharat

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 46 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 46 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 185 सैंपल लिए गए, जिनमें से 46 पाॅजीटिव निकले।


 मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 13 लोगों, हमीरपुर के वार्ड नंबर-4 अणु चैक और जखयोल क्षेत्र के गांव धमरोला में 4-4, गांव टिहरी तथा बलूट में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनके अलावा गांव गसोता, टीहरा, करोट क्षेत्र के गांव सरोल, उटपुर क्षेत्र के गांव लोहारडा, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव जाखू, फरनोल, हटली, नुखेल, वार्ड नंबर-1 हीरानगर हमीरपुर, वार्ड नंबर-4 हमीरपुर, वार्ड नंबर-8, वार्ड नंबर-9 रूपनगर, ढबरियाणा, ललीण, अमरोह क्षेत्र के गांव घराट, दरयोटा, ककरू, सोकर और बुफवीं टंगरी में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। हमीरपुर में एक 4 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।  

Exit mobile version