कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे के दृष्टिगत बैठक आयोजित
नालागढ़ / 26 मई / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे के दृष्टिगत एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। पायनियर इंपैक्स बद्दी के अधिकारियों के साथ आयोजित इस बैठक में कोरोना महामारी से बच्चों के बचाव के लिए विभिन्न आकार के मास्क बनाने बारे में चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम नालागढ़ ने पायनियर इंपैक्स बद्दी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही अपने प्लांट में बच्चों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न आकार के मास्क निर्मित कर मार्केट में उपलब्ध करवाएं ताकि महामारी के इस दौर में बच्चों को उनकी आयु के अनुसार विभिन्न आकार के मास्क उपलब्ध हो सकें।
उल्लेखनीय है कि पायनियर इंपैक्स बद्दी द्वारा पीपीई किट, फेस मास्क, शूज कवर तथा डिस्पोजेबल मेडिकल कैप का निर्माण किया जाता है।इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक अमित शर्मा ने एसडीएम नालागढ़ को अवगत करवाया कि उनकी कंपनी पहले ही विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग आकार के मास्क निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। अमित शर्मा ने बताया कि अगले 2 सप्ताह तक मार्केट में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग आकार के मास्क उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
अमित शर्मा ने यह भी बताया कि पायनियर इंपैक्स द्वारा कोरोना कॉल में एक लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई है जबकि 200 पी पी ई किटें तथा एक लाख मास्क प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहित प्रशासन तथा अन्य विभागों को योगदान के रूप में प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनकी कंपनी द्वारा सरकार एवं सरकारी विभागों तथा प्रशासन के माध्यम से लगभग तीस लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, पायनियर इंपैक्स के अधिकारी सौरभ गुप्ता तथा अमन गुप्ता भी मौजूद थे।