Site icon NewSuperBharat

कोरोना से लड़ाई में मिला पीएनबी का साथ

मंडी / 25 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना के संकट से मिलकर पार पाने के प्रयासों में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय मंडी भी जिला प्रशासन के सहयोग को आगे आया है। मंडल कार्यालय मंडी ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिला प्रशासन को 1000 थ्री लेयर मास्क व 25 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विजय मुंजाल और अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश कुमार बोध विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


इसके अतिरिक्त उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ की ओर से 75 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर को भेंट किया।


उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए पीएनबी बैंक प्रबंधन का आभार जताया।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से मुकाबले में प्रशासन को मंडी जिला के दानी सज्जनों, संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके लिए वे सभी के आभारी हैं।

Exit mobile version