7 से पहले बिजली बिल जमा करवाएं लंबलू के उपभोक्ता

हमीरपुर / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल जमा करने के लिए 7 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से 7 अप्रैल से पहले बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली किसी पूर्व सूचना के बगैर ही काट दी जाएगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।