कांग्रेस कार्यालय धर्मशाला दाडी में नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठक का किया गया आयोजन

धर्मशाला / 15फरवरी / विक्रम चंबीयाल
कांग्रेस कार्यालय धर्मशाला दाडी में नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में नगर निगम के चुनाव की रणनीति बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किये गए पर्यवेक्षको व ब्लाक अध्यक्ष विनीत धीमान व अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
इस बैठक में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी सुखविंदर सिंह सुक्खु ,कुलदीप कुमार, प्रोफ़ेसर चंदर कुमार व राजेश धर्मानी के बारे में बताया तथा स्वागत किया और सभी के सहयोग से मिलकर नगर निगम निकाय चुनावों को जितने की रणनीति बारे अवगत करवाया।