मुख्यमंत्री सुक्खू का बागियों पर निशाना

शिमला / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. कांग्रेस अच्छी छवि और ईमानदार उम्मीदवारों को चुनेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह खुलासा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीदवार चयन के अंतिम चरण पर चर्चा हो चुकी है. चुनाव अंतिम चरण में है और विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवार तय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में सरकार ने जनता की सेवा के साथ-साथ कई जनकल्याणकारी कार्य भी किये हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिकाऊ विधायकों को उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। मुख्य सरगना कांगड़ा जिले का है और उसे 15 करोड़ से मिले होंगे और वही इस साजिश का मास्टरमाइंड है. भाजपा और धन देने पर विचार कर रही है लेकिन बिकाऊ विधायक चले गए और अब प्रदेश में केवल देव संस्कृति और कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास रखने वाले एमएलए ही बचे हैं।