Site icon NewSuperBharat

बागी कांग्रेस विधायक पर कांग्रेस हाईकमान ने की कार्रवाई

Congress high command took action against rebel Congress MLA

शिमला / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत

कांग्रेस हाईकमान ने बागी विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बागी विधायक सुधीर शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव पद से तुरंत बर्खास्त कर दिया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. वहीं, छह बागी विधायकों ने बुधवार को मनसा देवी मंदिर में पूजा की.

आपको बता दें कि 29 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह बागी कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी. दलबदल विरोधी कानून के तहत बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार भुट्टो, चैतन्य शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल की सदस्यता रद्द कर दी गई है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की गई  व्हिप जारी करने के बावजूद बजट पारित होने वाले दिन विधानसभा में उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राज्यसभा चुनाव के बाद से सभी विधायक चंडीगढ़ सीआरपीएफ की सुरक्षा में रह रहे हैं।

Exit mobile version