Site icon NewSuperBharat

सीरी गांव में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टिः उपायुक्त

हमीरपुर / 14 मई / एन एस बी न्यूज़ 

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत कक्कड़ के सीरी गांव में आज एक व्यक्ति के कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति 12 मई, 2020 को सामने आए सुजानपुर उपमंडल के बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का नजदीकी रिश्तेदार है। उसके प्राथमिक सम्पर्क के तौर पर ऐहतियातन इसके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे। आज देर सायं प्राप्त जांच रिपोर्ट में इसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति को सेकंडरी सुविधा स्थल आरसीएच भोटा भेजा जा रहा है।

प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि बजरोल गांव से संबंधित व्यक्ति दिल्ली से यहां आने के उपरांत एक दिन सीरी गांव में अपने इस नजदीकी रिश्तेदार के घर पर रुका था। सीरी गांव के इस संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है।

इस गांव व आस-पास के क्षेत्र के सील (बंद) करने के निर्देश संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना.) को दे दिए गए हैं।

Exit mobile version