ख़ुद के वेतन भते बढ़ाना व मजदूरों की वाशिंग मशीनें बन्द करवानाशर्मनाक-भूपेंद्र सिंह ***धर्मपुर में सभी मनरेगा मजदूरों को सम्पन्न बताने वाले मन्त्री के ब्यान की निंदा—मज़दूर यूनियन

ख़ुद के वेतन भते बढ़ाना व मजदूरों की वाशिंग मशीनें बन्द करवानाशर्मनाक-भूपेंद्र सिंह
धर्मपुर में सभी मनरेगा मजदूरों को सम्पन्न बताने वाले मन्त्री के ब्यान की निंदा—मज़दूर यूनियन
मंडी,7 सितम्बर (पुंछी) :
मनरेगा मजदूर यूनियन धर्मपुर खण्ड कमेटी ने आई पी एचमन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के उस बयान की निंदा कि है जिसमें उन्होने धर्मपुरमें सभी मनरेगा मजदूरों को संम्पन्न घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि मन्त्रीने अपने दौरे के दौरान 4 सितंबर को डरवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंआयोजित कार्यक्रम में मौजूद मनरेगा मजदूरों को उनकी लंबित वाशिंग मशीनेजारी न होने के बारे उनसे पूछा तो उन्होने बड़ा हास्यस्पद व निंदनीय जबाब दियाजिसमें उन्होंने कहा कि धर्मपुर में कोई मनरेगा मज़दूर गरीब नहीँ है और वेसभी वाशिंग मशीनें ख़ुद खऱीदने की क्षमता रखते हैं,जिससे वहां मौजूद मनरेगामजदूरों में उनके इस बयान पर हैरानी जताई जबकि इन्हीं मन्त्री साहब ने चुनावों से पहले सभी मजदूरों को 12 हज़ार रुपये देने का झूठा वादा करके वोट लिए थे लेकिन अब अपनी बात से मुकर गए हैं। मनरेगा मजदूर यूनियन कमेटी डरवाड़की प्रधान प्रोमिला देवी, शान्ता देवी, सुमना देवी, पूजा, कांता, सन्तोष, अनू,ज्योति, रूमा, सुनीता, जमना, रेखा,राजो, चम्पा, किरण, माया, आशा, कौशल्या,सरोजा, पवना, उर्मिला, रीता, रानी, शिला, प्रितमा, फुलां, निर्मला, चंद्रकांता,रीना, रजनी, चंचला, परजा इत्यादि ने मांग की है कि उन्हें उनकी वाशिंगमशीनें जल्दी जारी की जायें। उधर यूनियन खण्ड कमेटी के प्रधान कश्मीर सिंहठाकुर महासचिव सूबेदार मोहनलाल सचिव दीपक प्रेमी, करतार सिंह चौहान, किरणवाला शर्मा, निर्मला देवी, रितु देवी, माया देवी, सपना, रजनी, निलमा, सीता, लत्तादेवी ने कहा है कि धर्मपुर खण्ड में 2015 से अब तक पांच हजार से ज्यादा मनरेगामज़दूर राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य हैं और उनमें से अभी तक लगभग दोहज़ार को वाशिंग मशीनें मिल चुकी हैं लेकिन शेष को पिछले दो साल में भाजपाकी सरकार बनने के समय से मिलना बंद हो गई है जिसके बारे मज़दूर सरकारव बोर्ड से मांग कर रहे हैं।लेकिन जो मन्त्री अपने आप को तो गरीब बताते हैंऔर अपने वेतन भतों को बढ़ाने का ही काम विधानसभा में पिछले सप्ताह करके आयेहैं वे सभी मनरेगा मज़दूरों को अमीर कैसे आते हैं ये बात समझ से परेहैऔऱ हैरानी की बात भी है।जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती है।मज़दूर यूनियन ने इसे बहुत चिंतनीय औऱ निंदनीय है बताया है जिसके लिए उन्हें सभी मनरेगा मजदूरों से माफ़ी मांगनी चाहिए। मजदूर संगठन सीटू के जि़ला प्रधान व जि़ला पार्षद ने मन्त्री पर आरोप लगायाहै कि उनके कहने पर ही मंत्रिमंडल में बोर्ड से महिला मजदूरों को मिलने वालीवॉशिंग मशीन बन्द की गई है जबकि जो मशीनें पिछली सरकार व बोर्ड के समयस्वीकृत हुई थी उन्हें वांटने के लिए वे व उनके बेटे व बेटी हर जगह फ़ोटो खिंचवाने के लिए हाजिऱ रहे और झूठा श्रेय लेने का प्रयास करते रहे लेकिऩ अब उनका असली चेहरा मजदूरों के सामने आ गया है कि वाशिंग मशीनें उन्हीं ने बन्द करवायी हैं।