Site icon NewSuperBharat

लिस स्टेशन बागा में स्थित अल्ट्रा टेक कम्पनी के मैनेजर नरेश मावा द्वारा की गई शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।

अर्की / 30 जनवरी / रघुवंशी

लिस स्टेशन बागा में स्थित अल्ट्रा टेक कम्पनी के मैनेजर नरेश मावा द्वारा की गई शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें उसने कहा कि दी मांगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के कुछ ट्रक ऑपरेटरों सुरजीत सेन, अजीत सेन, तरसेम, हरीराम लालमन, मनोहर, बलदेव, महेंद्र व हेमराज को उनकी मांगों के बारे में कंपनी दफ्तर में बुलाया गया। उन्होंने वहां आकर इसका रास्ता रोका तथा कंपनी के दफ़्तर के सामान को नुक़सान पहुंचाया।

जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। डीएसपी प्रताप चन्द ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अंडर सेक्शन 341, 188, 147, 149, 450 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version