Site icon NewSuperBharat

प्रोग्रामेटिक मैपिंग और जनसंख्या का आकार अनुमान के अंतर्गत सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित

फतेहाबाद / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में शुक्रवार को हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी, पंचकुला के निर्देशानुसार प्रोग्रामेटिक मैपिंग और जनसंख्या का आकार अनुमान के अंतर्गत सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार नंदा ने की। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में टीआई प्रोजेक्ट द्वारा पीएमपीएसई सर्वे का समापन हुआ है, जिसमें जिले में एचआईवी संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है। उन स्थानों पर कैम्पों का आयोजन करके लोगों को एचआईवी के बचाव बारे जानकारी प्रदान करवाई जाएगी।

इस बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव सुरेन्द्र श्योराण ने भी एचआईवी से बचाव संबंधित जानकारी दी और एचआईवी ग्रस्त मरीजों की पहचान करने में सहयोग की अपील की। इस बैठक में प्रोजेक्ट फील्ड अधिकारी शीशपाल श्योकन्द ने भी जिला फतेहाबाद से एचआईवी संभावित क्षेत्रों में एड्स से बचाव व ईलाज बारे अधिक से अधिक कैम्पों का आयोजन करने बारे सहयोग की अपील की। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, शिक्षा विभाग से वेद बाला, पुलिस विभाग से एसआई मंगत राम, महिला एवं बाल विकास विभाग से अधीक्षक परमजीत कौर, आईसीटीसी सैंटर से काउंसलर रमेश कुमार, रेडक्रॉस टीआई प्रोजेक्ट से पटेल कुमार, जिंदगी संस्था से गुलशन, शांति युवा मंडल से ज्योति बाला व सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version