Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर उपमंडल में कई और मकान बनाए कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर / 12 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद हमीरपुर में कई मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इसके आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।


 मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए ये मकान ग्राम पंचायत नाडसीं, पंधेड़, गसोता, भटेड़, बराड़ा, सराहकड़, काले अंब, दिम्मी, बलोह, पटनौण, पुरली, डुग्घा, बधानी, कंजयाण, कोट लांगसा, ढनवान, जंदड़ू, बजूरी, चंगेर, बस्सी झनियारा, दड़ूही, अणु, कुठेड़ा, अमरोह, मति टीहरा, सासन, खियाह लोहाखरियां, टिक्कर डिडवीं, ग्राम पंचायत ताल और नगर परिषद हमीरपुर में हैं।

Exit mobile version