Site icon NewSuperBharat

AIIMS शिफ्ट हुए CM सुक्खू, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, कैसी है तबीयत ?

शिमला / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में इलाज के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह शिमला से रवाना हुए। दोपहर में एम्स में मुख्यमंत्री के सभी टेस्ट दोबारा किये गये. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है। वह तीन से चार दिन में शिमला लौट सकते हैं। आईजीएमसी के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. बृज शर्मा शिमला में इलाज की जानकारी देने के लिए सीएम के साथ दिल्ली गए हैं।

एम्स में मुख्यमंत्री गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करेंगे। गौरतलब है कि सीएम को पेट दर्द की शिकायत पर बीते बुधवार शाम को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था। अल्ट्रासाउंड से पता चला कि उनके पेट में संक्रमण है। गुरुवार को दिनभर इलाज चलता रहा। उनका रूटीन चेकअप पूरा हो चुका है. जांच रिपोर्ट देखने और आगे की स्वास्थ्य सलाह लेने के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा निदेशक डॉ. राहुल राव ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।

Exit mobile version