शिमला , 15 सितम्बर (राजन चब्बा )
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष 2021 पर विधान सभा में 17 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय विशेष सत्र से सम्बन्धित हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर विधान सभा सचिवालय पहुंचे।
उन्होंने विधान सभा सचिवालय में विपिन सिंह परमार अध्यक्ष विधान सभा के साथ पूरे परिसर, आयोजन स्थल, सदन तथा पूर्व विधायकों के लिए दर्शक दीर्धा में बैठने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने अधिकारियों को समय रहते कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जय राम ठाकुर ने श्री परमार से पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तथा आयोजन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव, राम सुभग सिंह तथा पुलिस प्रमुख (DGP) संजय कुंडू , जिलाधीश शिमला, आदित्य नेगी, विधान सभा सचिव, यशपाल शर्मा तथा एस0 पी0 बद्दी मोहित चावला तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।