May 2, 2025

सीएम जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशनरी उत्साह के साथ काम करने का दिया निर्देश ।

0

मुख्यमंत्री धरमशाला में बैठक की अध्यक्षता करते हुए

धर्मशाला/ मनोज

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा एवं उत्साह से कार्य करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के पात्र वर्गों को मिल सके। वह आज धर्मशाला में मुख्यमंत्री की घोषणाओं और आज आयोजित जन मंच की समीक्षा के लिए कांगड़ा ज़िला के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग और प्रदेश के हर हिस्से के विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए ताकि सरकार ने जो विकास परियोजनाएं स्वीकृत की हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह सभी कर्मचारियों का उत्तरदायित्व है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा किया जाए। सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि सभी परियोजनाएं शीघ्र पूरी हों और इनके वांछित लाभ मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नियमित तौर पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर हो रही प्रगति की समीक्षा करेंगे और सरकार उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगीए जिन्हें विकास परियोजनाओं में विलम्ब का जिम्मेदार पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और विकास योजनाओं के लाभ उन तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ पूर्ण समन्वय के साथ कार्य कर रही है और उनसे किसी भी प्रकार के सकारात्मक सुझाव का स्वागत है। उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे नियमित तौर पर फील्ड का दौरा करें ताकि विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा हो सके।
बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री की कुल 189 घोषणाओं में से 91 का क्रियान्वयन किया जा चुका है जबकि 47 घोषणाएं ज़िला स्तर पर तथा 51 राज्य स्तर पर क्रियान्वयन की प्रक्रिया में है।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनकी घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
सांसद किशन कपूरए विधायक अर्जुन सिंहए रविन्द्र धीमानए होशियार सिंह व रीता धीमान तथा ज़िला के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *