Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में फटा बादल,तबाही का खौफनाक वीडियो

कुल्लू / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही मची है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पर्यटन स्थल मनाली में अंजनी महादेव नाले में कल रात बाढ़ आ गई, जिससे मनाली-लेह मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसलिए, सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। कल रात काले बादल छाने के बाद इलाके में भारी बारिश हुई.

इससे अंजनी महादेव नाले में अचानक बाढ़ आ गई। एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के पास अंजनी महादेव में आधी रात को हुई भारी बारिश के कारण पलचान में भारी नुकसान हुआ। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण पलचान में एक घर भी ढह गया।

इसके अलावा नदी में बना एक पावर प्रोजेक्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया. रात को एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से भारी क्षति हुई है.

Click Here To Watch The Full Video https://fb.watch/txQNMH1EL4

Exit mobile version