May 2, 2025

दत्तनगर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से संपन्न रामपुर

0

रामपुर बुशहर : विजेता छात्रों को सम्मानीत करते हुए प्रधानाचार्य।

दत्तनगर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से संपन्न रामपुर बुशहर, 16 सितंबर मीनाक्षी

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर में स्वच्छता पखवाड़े का धूमधाम से समापन किया। समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य निशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पखवाड़े में अच्छा काम करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। यह जानकारी देते हुए गणित प्रवक्ता व पखवाड़े की प्रभारी बिंदू कश्यप ने बताया कि विद्यालय परिसर में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसके तहत 7 सितंबर को प्लास्टिक वेस्ट फ्री इंडिया के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित  की गई। जिसमें मुस्कान गुप्ता ने पहला, उपासना से दूसरा और दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12 सितंबर को नारा लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफ एवं कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला में स्वाति शर्मा ने प्रथम, रोहित द्वितीय, नारा लेेखन में वंश प्रथम, निशा शर्मा द्वितीय रही। इसी प्रकार फोटोग्राफी में सन्नी ने पहला व मोनिका ने दूसरा और कार्टून मेकिंग में तेंजिन ने पहला स्थान प्राप्त किया। 13 सितंबर को आयोजित बापू को पत्र प्रतियोगिता में स्वाति शर्मा ने पहला और प्रिंजल ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वच्छता की महता के बारे में बताया और कहा कि स्वच्छता से ही निरोगी जीवन प्राप्त किया जा सकता। इसके लिए हमें अपने आस पास के परिवेश को हमेश साफ सुधरा रखना चाहिए। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *