Site icon NewSuperBharat

बेरी खंड के सभी 38 गांवों में चला महासफाई अभियान : रविंद्र कुमार

झज्जर / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत

 संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के  उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार की पहल पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बेरी खंड के सभी गांवों में रविवार को महा सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ। बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार ने गांव गांगटान में महा सफाई अभियान कार्यक्रम में भागीदारी की।

उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय गांगटान से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी श्रमदान किया। एसडीएम रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बीडीपीओ उमेद सिंह के साथ गांव में सफाई का निरीक्षण भी किया। गांव के विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि इस महा सफाई अभियान में गांव के युवा की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर गांव में युवा शक्ति सप्ताह में दो दिन गांव में सफाई अभियान चलाकर अपने गांव को स्वच्छ बना सकते है। यह हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है कि हम इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भागीदार बने।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से महा सफाई अभियान की मुहिम में सक्रिय रूप से भागीदारी बनने का आह्वान भी किया।एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी, युवा वर्ग आदि सभी सेवा भाव सहित ग्रामीण मिलकर भाईचारे की भावना के साथ गांव के सामुदायिक व पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, खेल परिसरों आदि को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि कहीं भी पॉलीथिन आदि न फैंके।

कहीं पर जलभराव है उसको निकालने में विभाग की मदद करें। कहीं पर मच्छर आदि पनपने दें। जल निकासी नाली में कुड़ा आदि न डाले।  उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य का आधार है। इसलिए साफ सुथरे वातावरण को बनाए रखने के लिए हर रोज सफाई करनी होगी। स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने की जरूरत है।  

इस अवसर पर एसईपीओ सत्यावान, ग्राम सचिव सतीश, भूतपूर्व सरपंच सुमन देवी, सामाजिक कार्यकर्ता चरण सिंह, कृष्ण नंबरदार, सतपाल चौकीदार, आंगनवाड़ी वर्कर पिंकी, राजबाला, संदीप, पूनम, रूबी सहित समन्वयक पूनम सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।    

Exit mobile version