बीडीओ कार्यालय में चलाया गया सफाई अभियान

हमीरपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
9 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंर्तगत खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई और पौधारोपण किया गया।
अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के दौरान कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की और प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान हमीरपुर विकास खंड की सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है जिसमें कि जलस्त्रोतों, रास्तों एवं नालियों और सरकारी कार्यालयों की सफाई करवाई जा रही है।
इस मुहिम को सफल बनाने हेतु पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों द्वारा भरपूर योगदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत देई का नौण, कुठेड़ा, रोपा और अणु के विभिन्न गांवों में जलस्त्रोतों, रास्तों एवं नालियों की सफाई करवाई गई। ग्राम पंयायत मति टिहरा में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कचरे के उचित निपटारे के बारे में बताया गया।