ऊना / 06 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंदिरा स्टेडियम, ऊना के अलग-अलग स्थानों पर साफ-सफाई की गई। इसमें खेल विभाग के प्रशिक्षकों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और सेवा भारती समिति के सदस्यांे ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस दौरान 120 किलो प्लास्टिक और 50 किलो कूड़ा इकट्ठा किया गया। उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान खेल क्लबों व यूथ क्लबों द्वारा पाचों खंडों में 7 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल भी उपस्थित रहीं।