राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में ”स्वच्छ गांव हरा-भरा गांव“ कार्यक्रम किया गया आयोजित

बिलासपुर / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान व जागरूकता हेतू कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाये जा रहे हैं। इस श्रृंखला में आज नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बिलासपुर में ”स्वच्छ गांव हरा-भरा गांव“ कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के उपनिदेशक डाॅ. लाल सिंह ने युवाओं को प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को कम से कम उपयोग करने के लिये आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को वृक्षारोपण, प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई व रखरखाव, प्लास्टिक के सामानों का कम से कम उपयोग करने हेतू युवाओं को जागरूक करवाया गया।
कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के उप-प्रधानाचार्य प्रेम सिंह कटवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग सुशील पुन्डीर ने की।
मुख्यातिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें समय रहते जल संरक्षण व जल भंडारण करना चाहिए व औषधीय पौधे व अन्य किस्म के पौधे को पार्क या निजी भूमि में लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में संविधान दिवस का भी आयोजन करवाया गया। इस उपलक्ष्य पर सुशील पुण्डीर ने युवाओं को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई।
इस कार्यक्रम में हिन्दी प्रोफेसर अन्जू शर्मा व लेफटीनेंट नवेन्दू बन्सल ने भी भाग लिया।