May 2, 2025

रेड करने पहुंची टीम व लोगों में झड़प, एएसआइ की वर्दी फाड़ी, नौ पर केस

0

रेड करने पहुंची टीम व लोगों में झड़प, एएसआइ की वर्दी फाड़ी, नौ पर केस

—सुजानपुर की आबादी कैलाशपुर में शराब बिकने की सूचना पर रेड करने पहुंची एक्साइज टीम और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई।…

इन्दोरा /सुजानपुर ( विकास ):

सुजानपुर की आबादी कैलाशपुर में शराब बिकने की सूचना पर रेड करने पहुंची एक्साइज टीम और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इस घटना में एएसआई की वर्दी फट गई तो कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में बवाल को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, घटना में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें गांव के लाडी, सन्नी, भागां, खब्बू, अशोका तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को एक्साइज टीम गांव के एक घर में रेड करने पहुंची। शाम छह बजे रेड न हो सकी तो टीम रात साढ़े आठ बजे फिर सादे कपड़ों में गई। इस दौरान संबंधित परिवार और लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि घटना में अधिकारी को चोट आई है। परिवार ने शिकायत दी है कि घटना में टीम ने लोगों को बुरी तरह पीटा, यहां तक कि 11 वर्षीय बच्चे को भी नहीं छोड़ा। अब पुलिस ने मामले को लेकर जांच बिठा दी है, जिसमें दोनों पक्षों की शिकायतों की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही घटना में यह भी छानबीन की जा रही है कि मामला तनाव में तब्दील होने के बाद कुछेक कर्मचारी मौके से चले, अपने अधिकारियों को अकेला छोड़ने पर भी विभागीय जांच शुरू हो गई हैं

रेड करने गए थे, लोगों ने कर दिया हमला : पुलिस

एक्साइज के एएसआइ कुलदीप राज ने आरोप लगाया कि टीम जांच के लिए गई थी। लेकिन इससे पहले कि टीम पड़ताल कर पाती लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इस घटना में उन्हें चोटें भी आई हैं और लोगों ने मारने का भी प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले।

तलाशी में कुछ न मिलने का विरोध किया तो टीम ने की मारपीट :
कैलाशपुर निवासी दर्शना देवी ने बताया कि उसका बेटा महेश कुमार आबादी में चाय की दुकान करता है तथा 17 सितंबर को रात को एएसआइ अपने साथ 10 लोगों की टीम के साथ सादी वर्दी में उनके घर आए तथा कहा कि मकान की तलाशी लेनी है। घर की तलाशी लेने पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसका विरोध करने पर एक्साइज टीम ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनका बेटा महेश कुमार, दर्शना देवी, अंजू बाला ,मंजू बाला, परमजीत व 11 वर्षीय प्रवेश को चोटें आई। इसकी शिकायत उन्होंने सुजानपुर थाना में की है। एक्साइज एएसआई तथा उसके कारिदों ने घर में घुसकर उनसे मारपीट की।
अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी
सभी आरोपित फरार हैं, उनकी पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है, दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *