Site icon NewSuperBharat

सीजेएम ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

फतेहाबाद / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने वन स्टॉप सेंटर-सखी का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध रिकॉर्ड को जांचा।

उन्होंने उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर वन स्टॉप सैंटर में एक महिला आश्रय लिए हुई थी। सीजेएम ने उसकी समस्या को सुना व समस्या का निपटारा करने के लिए कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए।


सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने कहा कि पीडि़त महिलाओं व बच्चों को न्याय देने में संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सीजेएम ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, मानसिक सहायता के लिए काउंसलिंग, चिकित्सा सहायता, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सहायता, 5 दिन का अस्थायी आश्रय देने सहित उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

Exit mobile version