Site icon NewSuperBharat

भदरोया में चिट्टा का मुख्य तस्कर गिरफ्तार


 पंजाब से आकर सीमावर्ती गांव में चार साल से चिट्टा का कारोबार कर रहा रहा था


नशीली गोलियों में पहले गुरदासपुर जेल में 5 साल सजा काट चुका है


पठानकोट 4 अकतूबर ( विकास ) 

एसपी विकुक्त रंजत के निर्देशो के अनुसार आज थाना डमटाल के अंतर्गत आते भदोरया गांव के नशे के सौदागर को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है

डमटाल थाना के अडिशनल प्रभारी  रमेश बैंस व हवलादार हरदेव सिहं व राज कुमार सहित पुलिस की टीम गश्त कर रही थी कि गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने घर पर चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहा है। पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर बताएं गए ठिकाने पर पहुंची और घर की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास से  6.12 ग्राम चिट्टा हैरोइन व 22.50 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया नूरपूर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राज कुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया तहसील इंदौरा  रुप में हुई है ।आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में आई जा रही है ।
फोटो 1 पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपी

Exit mobile version