May 3, 2025

चिट्टा आरोपी कुणाल भाटिया व रोहित को 16 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा**पुलिस रिमांड में उगले कई राज

0


  • हमीरपुर / रजनीश शर्मा

  • हमीरपुर के सलासी स्थित रॉयल होटल से पकड़े चिट्टे के दो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज कोर्ट में फिर पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 16 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस रिमांड के दौरान कुणाल व रोहित से कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ पुलिस ने हासिल की है।रिमांड के दौरान कुणाल व रोहित ने कई राज उगले जिससे पुलिस को आगामी दिनों में नशे के ख़िलाफ़ कई महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है। उधर , हमीरपुर नगर में चर्चा है कि रईस परिवार से सम्बन्धित कुणाल भाटिया की गिरफ़्तारी से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
    आपको बता दें कि राजनीतिक सरंक्षण के चलते रईस परिवारों के कई बच्चे चिट्टे के कारोबार के गोरखधंधे में लगे हुए हैं। कुणाल भाटिया भी एक रईस परिवार से सम्बन्धित है। महँगे शौक़ व ऐश की ज़िंदगी के चलते चिट्टे के कारोबार में फँसे युवा काफ़ी दिनों से पुलिस की रडार पर था ।
    उस बारे में डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि एफ़आईआर नम्बर 176/2019 के तहत दर्ज मामले में दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इन्हें 16 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *