मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सायर महोत्सव के अवसर पर नई दिल्ली में हिमाचली समुदाय को दी शुभकामनाएं

समारोह के अध्यक्ष सांसद रामस्वरूप शर्मा को सम्मांनित करते हुए हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा के प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सायर महोत्सव के अवसर पर नई दिल्ली में हिमाचली समुदाय को दी शुभकामनाएं
— सांसद रामस्वरूप शर्मा ने की समारोह अध्यक्षता
दिल्ली / एनएसबी न्यूज़

हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा ने आज नई दिल्ली में सायर महोत्सव तथा 58वीं वार्षिक आयोजन एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने सायर महोत्सव के अवसर पर हिमाचली समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदेश का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जिसे फसल कटाई के पूर्ण होने पर मनाया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह उत्सव लोगों के जीवन में उल्लास और खुशी लाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में तथा राज्य के बाहर रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश समृद्ध संास्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण है तथा नई दिल्ली में हिमाचली समुदाय इसके संरक्षण के लिए हरसम्भव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को हमारी परम्पराओं से अवगत करवाने तथा इनके संरक्षण व संर्वधन में सहायता मिलती है। उन्होंने सभा को 31000 रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।सभा के अध्यक्ष के.आर. वर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।इस अवसर पर एक रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के प्रबुद्ध व्यक्ति और सभा के पदाधिकारी डी.एस. सकलानी, मनोहर ठाकुर, एस.के. भण्डारी, खुशीलाल शर्मा तथा सभा के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। .0.