2 फरवरी को हमीरपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर / 01 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार 2 फरवरी को हमीरपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे एनआईटी हमीरपुर के हैलीपैड पर उतरेंगे और तुरंत सर्किट हाउस रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस हमीरपुर से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुडेंग़े और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में ही विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। जयराम ठाकुर वीरवार सुबह करीब दस बजे धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।