Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री सुक्खू का मानसिक संतुलना बिगड़ा : राणा

हमीरपुर / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुटलैहड़ में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों पर जमकर बरसे. अब इन बागियों और मौजूदा बीजेपी नेताओं ने सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है. उपचुनाव में सुजानपुर से बीजेपी प्रत्याशी और बागी राजिंदर राणा ने एक बार फिर सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. सरकार को मुख्यमंत्री का बेहतर अस्पताल में चेकअप करवाना चाहिए। 

राणा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सीएम सुक्खू जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. सरकार को उन्हें सही डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. बागियों द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर राणा ने कहा कि अगर सबूत है तो जनता को दिखाएं। बीजेपी प्रत्याशी और बागी राजिंदर राणा ने कहा मुख्यमंत्री के ऊपर मानहानि का दावा किया जाएगा तथा आपराधिक मामले का नोटिस भेजा जाएगा।

Exit mobile version