Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की भेंट

शिमला / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर उनको प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कोराना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशांे के अलावा विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया।

राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सहित यह वायरस तेजी से दुनिया में फैल रहा है, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के अतिरिक्त स्वयं सेवकों और कुशल पेरा मेडिकल स्टाफ का डाटा तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखी जाए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं भी आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी न हो।

राज्यपाल ने कोरोना वायरस के विरूद्ध जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च के ‘जनता कफ्र्यू’ की घोषणा के बारे में लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया।

Exit mobile version