May 2, 2025

मुख्यमन्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा एमएमयू सोलन में नशा निवारण केन्द्र का किया शुभारम्भ

0

मुख्यमन्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा एमएमयू सोलन में नशा निवारण केन्द्र का किया शुभारम्भ 

सोलन / एनएसबी न्यूज़

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सोलन जिला के कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नशा निवारण एवं पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया।
जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से न केवल युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है अपितु इस सामाजिक बुराई के कारण राष्ट्र के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराई के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है और नशे के सौदागरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जा रही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नज़र रख रही है ताकि अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले मादक पदार्थों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहल पर देश के उत्तरी राज्यों ने नशे के सौदागरांे के विरूद्ध सूचना साझा करने तथा इनके व्यापार में संलग्न दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए संयुक्त नीति बनाने का निर्णय लिया है।  
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नशे के विरूद्ध व्यापक जागरूकता अभियान भी कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध अभियान में राज्य सरकार को सहयोग दें और युवाओं को इस बुराई से दूर रखने में सहायता करें। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेशवासी नशे के विरूद्ध अभियान में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने आशा जताई कि कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थापित यह नशा मुक्ति केन्द्र नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का उचित पुर्नवास करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर शिमला में मुख्यमन्त्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, उपायुक्त सोलन के.सी. चमन, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, मुख्यमन्त्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु योगेश रोल्टा सहित अस्पताल के प्रबन्धक, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *