Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री 13 को बिझड़ी-दियोटसिद्ध में

हमीरपुर / 11 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 मार्च को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 13 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे हैलीकाप्टर से भोटा पहुंंचेंगे और तुरंत सडक़ मार्ग से बिझड़ी रवाना होंगे। बिझड़ी में वह कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा के बाद वह दियोटसिद्ध रवाना होंगे तथा वहां लंगर भवन का लोकार्पण करेंगे और स्वर्णिम यात्री निवास सराय नंबर-1 और 2 की आधारशिला भी रखेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद वह सायं लगभग 4:45 बजे शाहतलाई से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version