May 4, 2025

चंडीगढ़ बागीपुल वाया रामपुर बुशहर बस बंद होने से लोगों में सरकार के प्रति रोष

0

 चंडीगढ़ बागीपुल वाया रामपुर बुशहर बस बंद होने से लोगों में सरकार के प्रति रोष

रामपुर बुशहर/ 17 सितम्बर / मीनाक्षी  

चंडीगढ़ बागीपुल वाया रामपुर बस सेवा पिछली सरकार के समय  लगभग 2 वर्षों से राजनैतिक द्वेष की भावना से यह सेवा बंद करके सराहन बुशहर चंडीगढ़ चलाई जा रही है । जिससे निरमंड तथा संपूर्ण तहसील के क्षेत्र के लोगों के में खासी नाराजगी है। क्योंकि स्थानीय लोगों का तर्क है कि यह बस शाम को 6 बजे रामपुर से बागी पुल वाया निरमंड चलती थी। जबकि 5 बजे के बाद अब कोई भी बस इस स्थल के लिए नहीं है। इस बस के ना चलने से लगभग 12 पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं ।लोगों को मजबूरन रामपुर से अपने गंतव्य स्थान तक टैक्सी करके पहुंचना पड़ता है। अन्यथा रामपुर में ही रुकना पड़ता है। लोगों का यह भी कहना है कि बांगीपुल निरमंड  क्षेत्र से केवल  एक बस उपरोक्त सीधे तौर पर शिमला या चंडीगढ़ चलती थी ।जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय से राजनीतिक द्वेष की भावना से बंद कर दी गई है। स्थानीय लोगों की पुरजोर मांग है कि यह बस सेवा 30 वर्षों से चल रही थी। इसे यथाशीघ्र बहाल किया जाए क्योंकि यहां से सीधे तौर पर शिमला व चंडीगढ़ के लिए काफी बच्चे तथा अन्य लोग सफर करते हैं। जिनको बार-बार बस से बदलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।पथ परिवहन निगम विभाग को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जनसमस्या उपरोक्त को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार से पुरजोर मांग की है कि इस बस सेवा को यथाशीघ्र बहाल किया जाए ताकि लोगों को भी घर द्वार पर बस सेवा का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *