मौसम में बदलाव के आसार..,येलो अलर्ट, बारिश बर्फबारी का अनुमान

शिमला / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज से छह दिनों के भीतर राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब होने की संभावना है. 28 से 31 मार्च तक मध्य और ऊंचे पहाड़ों में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
निचले इलाकों और मैदानी इलाकों में बारिश संभव है. इस दौरान कई जगहों पर आंधी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी है। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप निकलेगी।