Site icon NewSuperBharat

पुखरी फीडर के तहत 1 सितंबर को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

चंबा / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

पुखरी फीडर के तहत 11 केवी विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए 1  सितंबर को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

सहायक अभियंता कोटी रोशनलाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए गांव कोटी, बेहड़ा, करोड़ी, पुखरी, हमल, सतवनी, भूमणी, कियाणी, राजनगर, रूपणी, भंडार, साल, सिढकुंड और शक्तिदेरा में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि मरम्मत और रखरखाव कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग का आह्वान भी किया है।

Exit mobile version