*वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया होंगे मुख्य अतिथि **16 अगस्त को भरमौर में रखेंगे दो इको पार्क की आधारशिलाएं
चंबा / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
74वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को बनीखेत के पद्धर मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे और इस मौके पर प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
वन मंत्री 16 अगस्त को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत घराड़ू और त्रेठा में स्थापित होने वाले इको पार्क की आधारशिलाएं रखेंगे। वे 17 अगस्त को सुबह नूरपुर के लिए रवाना होंगे और 11 बजे देश के विभिन्न राज्यों के वन मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री प्रकाश कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी भाग लेंगे। इसके बाद वे वापस रवाना होंगे।