एसडीएम चंबा की अध्यक्षता में धार्मिक समुदायों के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक आयोजित

चंबा / 20 मई / न्यू सुपर भारत
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता विभिन्न धार्मिक समुदायों के बुद्धिजीवियों के साथ धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में हिन्दू- मुस्लिम समुदायों से सम्बंधित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।बैठक में चुराह में समुदाय विशेष की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली घटना पर विस्तृत रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने जोर देकर कहा कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए एवं सामाजिक तौर पर उनका बहिष्कार करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा घटित ना हो।
दोनों समुदायों के लोगो द्वारा निर्णय लिया गया कि वह आपस में बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से बचत भवन चम्बा में बैठक का आयोजन करेंगे।इसके अतिरिक्त दोनों समुदायों के लोगों ने प्रशासन से आग्रह भी किया कि जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों और उनके साथ कितने पशु चम्बा की धारों में लाए जा रहे हैं। उसकी भी शिनाख्त की जाए ताकि प्राकृतिक सौंदर्य को नुक्सान से बचाया जा सके।
बैठक में मुख्य तौर पर विश्व हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष डा.केशव , संयोजक बजरंगदल चंबा रवि भारद्वाज, लतीफ़ मोहम्मद अधिवक्ता, सूर्या बी.पी. सिंह अधिवक्ता, हसनदीन, शामउन, कासमदीन उपस्थित रहे।