Site icon NewSuperBharat

चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर बस सेवा शुरु- विधायक नीरज नैय्यर

चंबा / 15 मई / न्यू सुपर भारत

विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चंबा से  धर्मपुर वाया टांडा रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है। इस बस रूट के सुचारू होने से लोगों को विशेषकर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जाने वाले मरीजों  तथा अन्य लोगों को परिवहन निगम की बस सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि यह बस 7:30 बजे चंबा से बाया जोत चुवाडी, नूरपुर, पालमपुर वाया टांडा  होकर  धर्मपुर  और अगले दिन निगम की बस प्रातः 5:30  बजे  धर्मपुर से चंबा के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Exit mobile version