Site icon NewSuperBharat

लोगों के लिए खुला चंबा का ऐतिहासिक चौगान

चंबा / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान को जनमानस की सुविधा के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं । जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अप्रैल से चौगान नंबर 1 को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है । लोग अब इस मैदान में घूमने-फिरने, सुबह शाम की सैर और बैठने का आनंद ले सकेंगे ।

यहां खास बात यह है कि चंबा के इस ऐतिहासिक चौगान को सौंदर्यकरण एवं रखरखाव कार्यों के लिए नवंबर माह के दौरान लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है ।
चौगान की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस दौरान में खाली स्थानों में दूब घास (Cynodon dactylon) लगाने के साथ अवांछित घास को हटाने व सौंदर्य करण से संबंधित कार्य किए जाते हैं ।

Exit mobile version