Site icon NewSuperBharat

विधानसभा अध्यक्ष 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की करेंगे अध्यक्षता

चंबा / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अप्रैल को जिला चंबा के ऐतिहासिक चौगान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह 13 अप्रैल को खैरी के समलेऊ में जिला प्रशासन और एनएचपीसी के अधिकारियों के साथ डूबने के मामलों को लेकर बैठक करने के अलावा जगह का निरीक्षण भी करेंगे। 

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष विंटर क्लोजिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि 15 अप्रैल को चंबा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।16 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष सिहुंता और चुवाड़ी में रहेंगे और 17 अप्रैल को शिमला के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version