पारिवारिक पेंशन पाने के लिए रक्षा पेंशन वितरण कार्यालय धर्मशाला को भेजें पेंशन फॉर्म

चंबा, 3 फरवरी / राजन चब्बा–
रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी कार्यालय धर्मशाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे डिफेंस पेंशनर जिनकी पेंशन रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय (डीपीडीओ) धर्मशाला से वितरित होती है यदि उनकी पारिवारिक पेंशन स्वीकृत नहीं है तो वे पेंशन फॉर्म को भर के भेज सकते हैं।
पारिवारिक पेंशन फॉर्म को भरने के बाद मामले को पारिवारिक पेंशन स्वीकृति के लिए भेजा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए चंबा स्थित सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय के अलावा धर्मशाला कार्यालय के टेलीफोन नंबर 01892- 224427 पर भी संपर्क किया जा सकता है।