May 10, 2025

27 जुलाई को होगी जिला कल्याण समिति की बैठक **विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता

0

चंबा / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 18 जुलाई को सुबह धर्मशाला से रवाना होकर दोपहर बैरागढ़ पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वे 19 को देवीकोठी और गुलेई का दौरा करके लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष इसी तरह 20 को सत्यास, 21 को मंगली और बौन्देड़ी, 22 को चांजू और 23 को कोटी में पहुंच कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। वे 24 को चकलू भी जाएंगे। 25 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष तीसा में खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे। 27 जुलाई को वे  बचत भवन में जिला स्तरीय  कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

विधानसभा उपाध्यक्ष 28 जुलाई को पांगी के लिए रवाना होंगे। 29 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष उदयपुर और कुल्लू होते हुए वापस शिमला के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *