Site icon NewSuperBharat

चंबा- भरमौर नैशनल हाइवे सडक मार्ग बडे बाहनो की आवाजाही के लिए हुआ बहाल

भरमौर / 23 सितंबर / महिंद्र पटियाल

भरमौर-चंबा नैशनल हाइवे सडक मार्ग वीरवार को दुनाली के समीप डंगा लग जाने से बडे बाहनो की आवाजाही के लिए 3 बजे बहाल कर दिया गया, नैशनल हाइवे के कनिष्ठ अभियंता नेहा ने वताया की  हाईवे अथारिटी द्वारा कडी मशक्कत करने के बाद मार्ग को बहाल किया जा सका, विदित रहे की  22 सितंबर बुधवार दोपहर बाद दुनाली के समीप डंगा धंस जाने से मार्ग बडे बाहनो के लिए अवरूद्ध हुआ था, डंगा कंपलीट होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली, 

Exit mobile version