May 3, 2025

चबूतरा, ठठवानी और रंगड़ में गूंजे विकास के तराने

0

गांव चबूतरा में कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोक कलाकार

हमीरपुर,11 फरवरी,न्यू सुपर भारत ,



सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें नशे के विरुद्ध जागरुक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा हमीरपुर जिला में चलाया गया चार दिवसीय विशेष अभियान वीरवार को संपन्न हो गया। अभियान के अंतिम दिन गांव चबूतरा, ठठवानी और रंगड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने गांव चबूतरा में लोकगीत-संगीत और नाटक के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। लोक कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव भी बताए तथा इस बुराई के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रधान अनु बाला, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, पंचायत सदस्य केहर सिंह, सरोज कुमारी, राकेश कुमार, दलजीत सिंह, लता देवी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव रंगड़ में कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोक कलाकाV


   इसी प्रकार स्वास्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर के लोक कलाकारों ने गांव ठठवानी में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अम्मण के प्रधान सन्नी कुमार, उपप्रधान रवि कुमार, पंचायत सदस्य देवेंद्र कुमार, निर्मला देवी, त्रिलोक राज, सचिव पुरुषोत्तम दास और अन्य लोग उपस्थित थे।

गांव ठठवानी में कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोक कलाकार

उधर, गांव रंगड़ में सरस्वती कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक प्रस्तुत करके लोगों का मनोरंजन किया तथा उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान संजीव कुमार, बीडीसी सदस्य प्रवीण कुमारी, उपप्रधान विजय कुमार, पंचायत सदस्य पवन कुमार, मीरा देवी, संदलां देवी, सुमन, सुरेंद्र और अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *