Site icon NewSuperBharat

सीजीएम ने केंद्रीय कारागार का निरीक्षण कर जेल में बंद महिला कैदियों व बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े

फतेहाबाद / 14 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी ने केंद्रीय कारागार-द्वितीय (हिसार) का निरीक्षण किया व जेल में बंद महिला कैदियों व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए।

सीजेएम ने फतेहाबाद के प्रमुख समाजसेवी विनोद तायल के सहयोग से जेल में बंद 77 महिला बंदी व उनके साथ रह रहे छह बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाएं।

तत्पश्चात सीजेएम डॉ. सविता कुमारी द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया और महिलाओं से समस्या हेतु जानकारी ली।

उन्होंने दवा से लेकर खानपान, अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला बैरक में महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई लिखाई का भी जायजा लिया। जेल प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चों के लिए फल व दूध समय-समय पर दिए जाते हैं तथा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भी दिए जाते हैं।

सीजेएम द्वारा यह निर्देशित किया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर जेल के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version