Site icon NewSuperBharat

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, पोषण माह से संबंधित दिए उचित दिशा निर्देश

टोहाना / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा रानी द्वारा मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण माह से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया पोषण माह अभियान के तहत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह से संबंधित गतिविधियों करवाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आई हुई महिलाओं को एनीमिया व कुपोषण को दूर करने के लिए उचित उपाय बताए व साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए व 6 माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। इसके बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत सही समय पर की जानी चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी बच्चों का वजन, ऊंचाई मापने के निर्देश दिए जिससे बच्चों में दुबलेपन व मोटापा के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में उम्र के अनुसार लंबाई व भार होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके माध्यम से किशोरियों, महिलाओं व बच्चों के लिए सही पोषण व खानपान के बारे में जागरूक किया जाता है। अभियान में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी गई।

Exit mobile version