Site icon NewSuperBharat

नौकरी के लिए आईटीआई ऊना में 12 मार्च को होंगे कैंपस इंटरव्यू

ऊना / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना में 12 मार्च को सूजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि इस साक्षात्कार में फिटर, टर्नर, मशिनिस्ट, पेंटर, डीजल मकैनिक, ट्रैक्टर मकैनिक, बैल्डर, मकैनिक मोटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), टूल एंड डाईमेकर एंड प्लास्टिक ऑपरेटर व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी व जिन्होंने इन व्यवसाओं में प्रशिक्षण सत्र 2015 से 2019 आईटीआई प्रशिक्षण हासिल किया हो। इस साक्षात्कार में कंपनी द्वारा पहले 12 मार्च को लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 13 मार्च को लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक, दस जमा दो व आईटीआई की मार्कशीट, प्रमाण पत्रों की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां व पांच पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधारकार्ड साथ लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों के दसवीं में 55 प्रतिशत और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

Exit mobile version