Site icon NewSuperBharat

सेल्स ऑफिसर के पदों को भरने के लिए 9 सितम्बर को कैंपस इंटरव्यू

बिलासपुर / 07 सितम्बर / न्यू सूप भारत

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 40 उत्कर्ष सेल्स आॅफिसर के पदों को भरने के लिए 9 सितम्बर को 11 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के कार्यालय शाॅप न. 17-18बी कोर्ट रोड, मेन मार्केट बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में चयनित किए जाने वाले अभियार्थियों को 20 हजार से 30 हजार रुपये तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के किसी भी विषय में ग्रैजुएट पास या 12वीं पास सेल्स अनुभवी उम्मीदवार भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि सभी अभियार्थियों को अपने अनिवार्य दस्तावेजों सहित 9 सितम्बर को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के कार्यालय शाॅप न. 17-18बी कोर्ट रोड, मेन मार्केट बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने अभियार्थियों से कैंपस इंटरव्यू में सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन करने तथा सही ढंग से मास्क पहने का आग्रह किया।

Exit mobile version