May 2, 2025

केलेडोनियन विश्वविद्यालय स्काटलैंड यू के ने किया चयन **** निखिल पर लगभग 52 लाख व्यय करेगा केलेडोनियन विश्वविद्यालय

0

निखिल


सुमन डोगरा, बिलासपुर


वैसे तो देश-प्रदेश से विभिन्न विद्यार्थी उच्चत्तर शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाते हैं। लेकिन बिना एक भी पैसा खर्च किये किसी विद्यार्थी पर 52 लाख रुपए यू के के विश्व विद्यालय द्वारा खर्च किये जा रहे हों तो बात अवश्य ही आश्चर्यजनक कही जा सकती है। जी हां ऐसा ही एक छात्र बिलासपुर के जुखाला का समीप पंजेतन गाँव का निवासी है जिसका चयन केलेडोनियन विश्वविद्यालय स्काटलैंड यू0के0 द्वारा पीएचडी अनुसंधान हेतु किया गया है।निखिल शर्मा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी मठिया राम के परपोत्रे हैं। उनके पिता अमित शर्मा भाषा एवं संस्कृति विभाग निदेशालय शिमला में कार्यरत है और माता स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही हैं। इन दिनों वह ढाण्डा, शिमला में रह रहे हैं।निखिल शर्मा ने शिमला के सैंट मैरी स्कूल से जमा 2 साईंस आई0सी0एस0सी0 में शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली से आपटोमेटरी में स्नात्तक की उपाधि प्राप्त की। तदोपरान्त केलेडोनियन विश्वविद्यालय ग्लासगो, स्काटलैंड, यू0के0  से मास्टर इन क्लीनिकल ओपमेथोलॉजी एंड विजन रिसर्च में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर अपने ही देश में सेवा की और महाऋषि मार्कण्डेयश्वर विश्वविद्यालय, अम्बाला में  सहायक प्राध्यापक ऑप्टोमेट्री के पद पर कार्य कर रहे थे, कि वर्तमान में केलेडोनियन विश्वविद्यालय स्काटलैंड यू0के0, द्धारा इन्हें लगभग 52.00लाख तीन वर्ष के लिए शिक्षण शुल्क एंव छात्रवृत्ति आधार पर  ओपमेथोलॉजी एंड विजन रिसर्च में पीएचडी करने के लिए रिसर्च स्टूडेंटशिप प्रदान की है जोकि हर्ष का विषय है । निखिल ने महाऋषि मार्कण्डेयश्वर विश्वविद्यालय, अम्बाला से सहायक प्राध्यापक, ऑप्टोमेट्री के पद से त्याग पत्र दे दिया है व विजन साइंस में स्टूडेंटशिप पीएचडी करने के लिए अब स्काटलैंड यू0के0 जा रहे हैं । निखिल ने इस अवसर का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो को दिया है और कहा है कि पीएचडी के बाद वह देश की और बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *