Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र ङ्क्षसह बबली ने की श्री बाला जी महाराज के जागरण में शिरकत कर सबके सुख-समृद्धि की कामना

टोहाना / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

टोहाना के कैंची चौक स्थित श्री बालाजी मेहंदीपुर सालासर सेवा समिति द्वारा संकट मोचन श्री बालाजी महाराज का 24वां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को देर सायं श्री बालाजी मेहंदीपुर सालासर सेवा समिति द्वारा आयोजित संकट मोचन श्री बालाजी महाराज जी के 24वें विशाल जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर बालाजी महाराज जी के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने श्री बालाजी महाराज जी से प्रार्थना कर प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख, शांति व समृद्धि बनाए रखने की कामना की। जागरण में दलबीर सिंह प्रधान, जिले सिंह, बलजीत, सुभाष सैनी, सतबीर शर्मा, पंडित घनश्याम, वंशी मेहता, राजन सिंगला, जितेंद्र डाबला, नरेश बंसल, विकी बजाज, राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों ने जागरण का आनंद उठाया।

Exit mobile version