Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अनेक गांवों का दौरा कर मधुर मिलन समारोह के लिए दिया निमंत्रण

फतेहाबाद / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को टोहाना के बिढाई खेड़ा में मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली का आयोजन किया जाएगा। इस प्रगति रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली में पूरे हल्के के लोगों को भारी संख्या में पहुंचेंगेे।

कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने मधुर मिलन समारोह में आमजन को निमंत्रण करने के लिए अनेक गांवों को दौरा किया। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को गांव जांडली कलां, चंद्रावल, जांडली खुर्द, नाढोडी, घोटडू, धौलू, दिगोह, भूंदड़ा, रसूलपुर और मंगहेड़ा का दौरा कर मधुर मिलन समारोह का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई जन समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों के लिए रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों द्वारा स्कूलों में अध्यापक की कमी, बिजली की समस्या, गांवों की सडक़े, फिरनी को पक्का करना, गंदे पानी की निकासी के समस्या व श्मशान घाट की चारदीवारी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं रखी गई।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर काफी लम्बे समय से क्षेत्र वासियों के साथ मधुर मिलन समारोह का आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गांव बिढ़ाईखेड़ा में मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र वासी मिलकर हरियाणा सरकार के जनप्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि समरोह में क्षेत्र के विकास के लिए मांगों को रखेंगे और विधानसभा को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वागत के लिए बिढ़ाई खेड़ा की पूरी पंचायत बुजुर्गों, माताओं बहनों व युवाओं के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से सरपंचों को पूरा मान सम्मान देने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत सरपंचों से विकास कार्यो बारे सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर क्षेत्र में सम्मान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव का विकास केवल पक्की गालियों तक ही सीमित नहीं रखना अब समय आ गया कि गांवों के विकास के लिए शिक्षा, व्यामशाला, पुस्तकालय, महिला सांस्कृतिक, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे व अन्य शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं शहरों गांव में उपलब्ध करवाना है। प्रदेश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से काम किए जा रहे हैं।

हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक समय अवधि में पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को इसका समय पर लाभ मिल सके।  इस दौरान ग्राम वासियों, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का जोरदार स्वागत किया।

Exit mobile version